मोतिहारी जेपी हाजीपुर सुगौली रेल परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि की राशि बितरण में तेजी

मोतिहारी जेपी हाजीपुर सुगौली रेल परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि की राशि बितरण में तेजी

 

जे टी न्यूज़, मोतिहारी

रेल परियोजना के कार्य में तेजी के तू भुगतान भी तेज मोतिहारी जेपी हाजीपुर सुगौली रेल परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के भुगतान की प्रक्रिया केसरिया कोटवा के जसौली वह कल्याणपुर अंचल के हाजीपुर मौजा के अधिकृत भूमि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है जैसे-जैसे कागजात मिले हैं वैसे भुगतान किया जा रहा है जनवरी का अंतिम रूप से भुगतान पूर्ण कर लिया जाएगा केसरिया से सुगौली 769 अधिग्रहण की गई है नई रेल परियोजना के तहत केसरिया से 75.55 एकड़ जसौली से 27.3 एकड़ हाजीपुर मौजा से 35 एकड़ अधिग्रहित भूमि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू है इस तरह परेशान कुल 45 राजस्व ग्राम को चिन्हित कर अधिकृत किया गया है अधिग्रहित भूमि के लिए ₹65 करोड़ रुपए का भुगतान प्रस्तावित है हाजीपुर सुगौली रेल के लिए भूमि के भुगतान के लिए कार्रवाई की जाएगी वैसे मामले मौजा राशि को कोर्ट में जमा कराया जाए जहां पर हो लेने से इंकार करें कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की प्रक्रिया आगे की जाएगी जिला भू अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि नई रचना में अधिक मुआवजा

Related Articles

Back to top button