मकरसंक्रांति व नव वर्ष के अवसर पर रक्सौल में आयोजित हुआ पत्रकार मिलन समारोह

मकरसंक्रांति व नव वर्ष के अवसर पर रक्सौल में आयोजित हुआ पत्रकार मिलन समारोह

कोरोना संक्रमण को लेकर जनवरी में आयोजित होने वाले पत्रकार प्रदेश महासम्मेलन व स्वर्ण जयंती कार्यक्रम स्थगित
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- मकरसंक्रांति व नव बर्ष के अवसर पर पत्रकार मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन एनयूजेआई अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा के कोइरिया टोला स्थित आवास पर सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में रक्सौल अनुमंडल के करीब तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। इस दौरान पत्रकारों की आपसी एकता व एकजुटता ,संगठन की मजबूती तथा बिस्तार सहित कई महत्व पूर्ण बिंदुओ पर चर्चा की गई ।पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए देश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार के रक्सौल अनुमंडल इकाई के बैनर तले इस माह जनवरी में होने वाले पत्रकार प्रदेश महासम्मेलन तथा एनयूजेआई के 50 वी वर्ष गांठ पर होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री रासबिहारी व प्रदेश अध्यक्ष रणजीत तिवारी के निर्देश पर फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण का प्रभाव खत्म होने तथा स्थिति सामान्य होने पर कार्यक्रम की अगली तिथि का निर्धारण किया जाएगा । इस अवसर पर पत्रकारों ने मुह मीठा कर व तिलकुट का स्वाद चखा तथा एक दूसरे को मकरसंक्रांति व नव वर्ष की शुभकामना दी । एनयूजेआई अनुमंडल संयोजक श्री कुशवाहा ने सभी पत्रकारों को नए वर्ष का डायरी तथा कलम उपहार सहित दिया तथा कार्यकम को सफल बनाने के लिये उपस्थित पत्रकारों का आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर बरिय पत्रकार विजय कुमार गिरी,धनंजय कुमार मिश्र,नवीन कुमार सिंह,अमित कुमार,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, अनुज कुमार,रविरंजन वर्मा,अमरदीप गुप्ता,पप्पू कुमार गिरी,प्रकाश कुमार,योगेंद यादव,विजय कुमार,अमलेश कुमार,साहिल राजा,मुस्ताक आलम,एम कुमार,तरुष कुमार,गौतम कुमार मिश्र,सोनम सिन्हा, नवीन मनी गिरी,अशोक कुमार यादव,अबरार अंसारी,कुंदन कुमार ,दीपक कुमार,राकेश कुमार,जितेंद पंडित,उदय कुमार श्रीवास्तव, सुनील कविराज,राजेश कुमार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button