समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन अंबेदकर प्रतिमा के निकट किया। रमेश शंकर झा के साथ वंदना। समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News     रमेश शंकर झा के साथ वंदना। समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के अखिल भरतीय युवा कॉंग्रेस के आह्वान पर समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन अंबेदकर प्रतिमा के निकट किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने किया। जिला […]

Loading

 

 

रमेश शंकर झा के साथ वंदना।
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के अखिल भरतीय युवा कॉंग्रेस के आह्वान पर समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन अंबेदकर प्रतिमा के निकट किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने किया। जिला अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने कहा की रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से राफेल डील से संबंधित अति गोपनीय सुरक्षा संबंधी फाईल के चोरी हो जाना यह एक गम्भीर मुद्दा है, यदि हमारे देश का प्रधानमंत्री रक्षा मंत्रालय और पी एम ओ के अन्दर राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित नही रख सकते तो उन्हे भारत के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नही है।

इससे साफ जाहिर होता है कि नरेन्द्र मोदी के हाथो मे सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचार हो गयी है। हम मांग करते है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिलंब इस्तीफ़ा दे और इसका निस्पछ जाँच हो दोसीयो को जेल भेजा जाय, सरकार सिर्फ लोगो को ठगंने का काम करती है। इस मौके पर फारूक़ अब्दुल्ला, बिट्टू चौधरी, देविता गुप्ता, शुसील कुमार राय, मो० मोइद्दीन, विधान सभा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौधरी, मो० नौशाद, अशोक, धीरेन्द्र चौधरी, युगेसर झा, बबलू राम, उमेश राय इत्यादि लोग उपस्तिथ थे।

Loading