जिले में बंद पड़े चापकलों की जल्द की जाए मरम्मत – जिलाधिकारी

जिले में बंद पड़े चापकलों की जल्द की जाए मरम्मत – जिलाधिकारी


जेटी न्यूज/मधुबनी

अमित कुमार, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मधुबनी एवं झंझारपुर के अभियंताओं की जिले में बंद पड़े चपाकलों के मरम्मती कार्य की समीक्षा के लिए समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मार्च महीने में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर बंद पड़े चापकलों की मरम्मती कार्य पर जिला प्रशासन, मधुबनी की पैनी नजर है। जनहित में बंद पड़े चापकलों की ससमय मरम्मती होना अत्यंत आवश्यक है।

 

उन्होंने उपस्थित अभियंताओं से जिले में घटते जल स्तर की समस्या पर चर्चा की और अप्रैल की 20 तारीख तक सभी खराब पड़े चपकलों की मरम्मती कार्य पर विस्तृत प्रतिवेदन उपस्थापित करने को कहा।

बताते चलें कि जिले में खराब पड़े चपाकलों की शिकायत करने के लिए जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा दूरभाष संख्या 6276296190 जारी की गई है।

उक्त बैठक में संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मधुबनी सह झंझारपुर के साथ साथ सभी अभियांतगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button