दलित-गरीबों के वास आवास के लिये नया कानून लाये सरकार-धीरेन्द्र

दलित-गरीबों के वास आवास के लिये नया कानून लाये सरकार-धीरेन्द्र

भाकपा माले की 15 फरबरी गाँधीमैदान रैली में हज़ारों लोग मधुबनी से भाग लेंगे

17फरबरी को जिलास्तरीय कैडर कन्वेंशन होगा

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।भाकपा माले ज़िला कमिटी की बैठक ज़िला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण की अध्यक्षता में माले नगर,लहेरियागंज में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मधुबनी ज़िला को एकबार फिर लाल झंडा आंदोलन के शिखर पर पहुंचाना है।दलित-गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ गरीब बसाओ आंदोलन भाकपा माले पूरे राज्य में चला रही है।विधानसभा के भीतर माले विधायकों ने मज़बूती से इस सवाल को उठाया कि जो जहां बसे हैं,उनका मुकम्मल सर्वे हो और नया वास आवास कानून सरकार बनाये!भाजपा के खिलाफ व्यापक राजनीतिक सामाजिक गोलबंदी के लिये भाकपा माले का राष्ट्रीय महाधिवेशन 15-20 फरबरी को पटना में हो रहा है।15 फरबरी को लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली गाँधीमैदान में होगी।
इस मौके पर बोलते हुए जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण ने कहा कि मधुबनी ज़िला से बड़ी संख्या में लोग रैली में भाग लेंगे।रैली और महाधिवेशन की तैयारी के लिए 17 जनबरी को मालेनगर के सभा हाल में जिला कैडर सम्मेलन होगा।
बैठक को लक्ष्मण राय,उत्तीम पासवान, श्याम पंडित,मदन चंद्र झा,योगनाथ मंडल,विजय कुमार दास,बिशंम्भर कामत, शांति सहनी, कामेश्वर राम, मनीष मिश्रा आदि साथियों ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button