डॉ. सुनील परीट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सम्मान से हुए सम्मानित

डॉ. सुनील परीट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सम्मान से हुए सम्मानित

 

जे टी न्यूज, बेंगलुरु – श्री वेनिशेट्टी जगदीश्वरय्य सेवा समिति वरंगल तेलंगना द्वारा 15 अक्टूबर 2023 के दिन डॉ. सुनील परीट जी को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक्सीलेंस टीचर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। वरंगल के प्रतिष्ठित होटल अरोमा के बैंक्विट हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री देवेंद्र रेड्डी हाई कोर्ट के सर्किट जज जी ने अपने भक्तों में कहा कि जिस तरह डॉ परीट ने कर्नाटक दक्षिण भारत में रहते हुए भी हिंदी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं वह अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

संस्था के संस्थापक श्री वेनिशेट्टी रविकुमार जी ने कहा कि हम भारत के विविध राज्यों से श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करते हैं और इस बार हमें यह सौभाग्य मिला है कि कर्नाटक से डॉ परीट जी को सम्मानित कर रहे हैं। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा जी, तेलुगु साहित्यकारा एवं एनजीओ कार्यकर्ता सत्यवीणा एम., अरोमा होटल के मालिक श्री रमन, पुलिस अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे। तेलंगना के बेस्ट टीचर अवार्डी श्री रमेश जी ने कार्यक्रम का संचालन किया, और रवि कुमार जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं फेटा पहनकर परीट जी को सम्मानित किया गया। आपको ज्ञात होगा


डॉ सुनील परीट 2022 में कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार से प्रस्तुत किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अभिनंदन पत्र प्राप्त हुआ है। लगातार 20 सालों से सरकारी हाई स्कूल माविनकट्टी, जिला बेलगांव में वरिष्ठ हिंदी अध्यापक के रूप में एवं हिंदी की प्रचार प्रसार में कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button