सीएसपी संचालक लूटकांड का दलसिंहसराय डीएसपी ने किया उद्भेदन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर(चन्दन कुमार) : दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने दलसिंहसराय कार्यलय पर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा सीएसपी संचालक से लूट की कोशिश मामले में शामिल, छः अपराधियों को, गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, गिरफ्तार बदमाशों के

पास से एक देशी पिस्टल, 7 मोबाईल फोन व दो बाईक बरामद किया गया है, जिससे आवश्यक पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, गिरफ्तार बदमाशों ने भी इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है, घटना करवाने में लाईनर की मुख्य भूमिका मोनू कुमार ने निभाया था, गिरफ्तार

बदमाशों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के सुरजपुर गांव निवासी, जालिम सहनी के 20 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी, अरविन्द कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, बाघी गांव के ही रामाश्रय राय के 24 वर्षीय पुत्र अरविन्द कुमार उर्फ गुज्जर, आधार पुर गांव

निवासी सुरेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, आधार पुर गांव के ही प्रेम लाल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ डेलीवरी, तथा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी, नथुनी दास के पुत्र राजेश कुमार उर्फ केटीएम के रूप में की गयी है!

Related Articles

Back to top button