मुस्लिम अपराधी बनाम हिंदू अपराधी का भाजपाई खेल

मुस्लिम अपराधी बनाम हिंदू अपराधी का भाजपाई  खेल


आलेख- प्रभुराज नारायण राव
जे टी न्यूज़
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी देश में हिंदुत्व से ऊपर उठकर कुछ भी सोचने को तैयार नहीं है। उसको देश के अंदर बढ़ रही महंगाई जैसी मौलिक समस्याएं हैं ,वह नजर नहीं आती । उसको किसानों के ऊपर बढ़ रहे लागत खर्च का बोझ नजर नहीं आती। उसको देश के नौजवानो की बढ़ रही बेरोजगारों की टोली नजर नहीं आती। इस देश के बच्चे शिक्षा हासिल कर खुशहाल बने, यह उसको नजर नहीं आती। वह तो हिंदुत्व के नाम पर देश के अंदर मात्र राजसत्ता चाहती है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र में बनी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उसकी सरकार कभी सीधा तो कभी परोक्ष रूप से हिंदुत्व की कार्ड खेलने में मशगूल दिखती है। उत्तर प्रदेश की उसकी सरकार जिसका नेता आदित्यनाथ योगी है ।यह तो अपने योगी वाली ब्रह्मचर्य का दायित्व को तो निभा नहीं सके । लेकिन देश की हमारी सभ्यता, हमारी शाझी संस्कृति को तार तार करने में कोई कसर छोड़ना नहीं छोड़ रहे है ।अब तो स्थिति यहां पहुंच गई है कि जो भारतीय जनता पार्टी विकास की खोखली नारे पर चल रही है। इसका एक मात्र मकसद विकास नहीं बल्कि देश के अंदर धर्म के नाम पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाना है।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपराधकर्मियों का भी सांप्रदायिकरण कर दिया है ।आज देश में भाजपा द्वारा जो नफरती खेल खेला जा रहा है। वह साफ-साफ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिनको बुलडोजर बाबा का ख्याति मोदी सरकार ने दिया है और देश की मीडिया बुलडोजर बाबा के नाम से जिसे प्रचारित कर रही है । इसके पीछे की कहानी का आधार भी धार्मिक उन्माद ही है । देश में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा संप्रदाय के आधार पर अपराध कर्मियों की पहचान कर उनको एनकाउंटर करने का सिलसिला चलाई जा रही है । वह किसी से छिपी नहीं है । किसी भी एक छोटी सी घटना में अगर कोई मुस्लिम समुदाय का लड़के पर अपराधिक मुकदमे नजर आते हैं । तो वो अपनी गोदी मीडिया के सहारे बड़े पैमाने पर उसका प्रचार प्रसार कर उसे अपराधी करार दे दिया जाता है और इस आधार पर उसके घर और दुकानों को बुलडोजर से बुलडोज कर दिया जाता है । उत्तर प्रदेश में एक नैरेटिव बनाई गई है कि अपराध का पर्याय है मुसलमान। यह मानसिकता आम लोगों के बीच जहर के सामान भरने का काम हो रहा है । कई हिंदुत्व परस्त लोगों के द्वारा सुना जा रहा है कि मुसलमान का मतलब ही अपराधी है । भारतीय संविधान में भरोसा करने वाले ,लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में आस्था रखने वाले, लोगों को देशद्रोही तक करार दे दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी । आप दोनों की जुगल जोड़ी कहीं भी राष्ट्रहित में नजर नहीं आती । बल्कि देश को हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के आधार पर लोगों के बीच परिलक्षित करने का काम किया जा रहा है। मुस्लिम अपराधियों के नाम पर पूरे मुस्लिम समुदाय को आप देशद्रोही बताने देने में लगे हुए हैं। लेकिन लोग आपसे पूछना चाहते हैं और सिर्फ उत्तर प्रदेश की धरती पर ही आपसे पूछना चाहते हैं कि आज देश का सबसे बड़ा शातिर अपराधी जिस पर सैकड़ों मुकदमे चल रहे हैं । जो महिला पहलवानों के बलात्कार का मुजरिम है बृजभूषण शरण सिंह । वह तो आपका सहभागी है। आप उसके बारे में एक भी शब्द बोलेंगे ? योगी जी यह जग जाहिर है कि उत्तर प्रदेश के अपराधकर्मियों का सरगना राजा भैया उर्फ रघुराज सिंह है। जिसके सहयोग से आप सरकार चलाते हैं ।जिसके खिलाफ मुंह खोलने वालों को तालाब में फेंक दिया जाता है । जिसमें उसका पालतू आदमखोर मगरमच्छ उसकी पूरी कहानी को हीं समाप्त कर देता है । योगी जी आगरा के भाजपा सांसद एस पी बघेल के अपराधिक कारनामों को कौन नहीं जानता। योगी जी ए डी आर के रिपोर्ट के अनुसार आप पर और आपके उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अनेक अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। योगी जी कुलदीप सेंगर या चिन्मयानंद जैसे सांसद और विधायक जो हमारे देश की बेटी और बहनों के साथ बलात्कार करता रहा। खिलवाड़ करता रहा । उसमें शातिर बदमाश का कोई भी गुण आपको दिखाई नहीं देता। क्योंकि वह आपका अपना खास अंग नजर आता है । योगी जी बालियान जैसे कुख्यात अपराधी तो आपका अपना सहपाठी है हीं। योगी जी उत्तर प्रदेश विधान सभा में आपके 143 भाजपा विधायक अपराधी है। जो आपके विधायकों की संख्या का 37% है।

बिल्किस बानो जैसी मुस्लिम महिला के साथ आपके भाजपा के एक दर्जन नेता गर्भवती अवस्था में बलात्कार करते हैं। बरसों बाद कोर्ट द्वारा उसको सजा दी जाती है और आप सरकार के आदेश पर उसे रिहा कर लेते हैं और पूरे देश के सामने यह संदेश देना चाहते हैं कि मुसलमान के साथ बलात्कार करने वाले हिंदू सम्मान के योग्य हैं । वह हमारा प्रतिबिंब है। इसलिए आप उन्हें मिठाई खिलाकर फूल माला से नवाजते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश पूछना चाहता है कि दोहरी चरित्र चलने का इजाजत आपको कहां से मिला है । देश की जनता ने मोदी और योगी आप दोनों को भारतीय संविधान के तहत अपना मत देकर देश का नेतृत्व आपके हाथों में सौंप दिया कि भारतीय संविधान के तहत आप सरकार चलाएंगे और आपने इस संविधान की धज्जियां उड़ाने में लग गए । आप धर्मनिरपेक्षता की हत्या करते रहे ।लोकतंत्र की खत्मा ही आपका मूल मकसद बन गया । योगी जी आपके शासन काल में 183 अपराधियों का रिकार्ड एनकाउंटर हुआ है। जिसमें 57 अपराधी मुस्लिम हैं ,तो 126 अपराधी हिंदू है। योगी जी शातिर अपराधी अतीक अहमद, उसका बेटा असद अहमद और उसके शूटर गुलाम का आपने एनकाउंटर कराया। तो दूसरी तरफ 5 लाख का इनामी विलास दुबे , गुरमीत सहारनपुर , 2 लाख 50 हजार का इनामी बिजनौर का आदित्य राणा , 5 लाख रुपए का इनामी गौरी यादव , अमरोहा का 2 लाख 50 हजार रुपए का इनामी कमल , 2 लाख का इनामी मेरठ का शिव शक्ति नायडू आदि का भी एनकाउंटर हुआ। लेकिन आप मुसलमान का मतलब अपराधी करार देते रहे। योगी जी उन्माद में देश को अपनी सत्ता सुख के लिए मत डालिए। अब यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा।अनेकता में एकता ही हमारी देश की विशेषता है ।इस देश की एकता और अखंडता ही हमारी संविधान की मूल आत्मा है। जिसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाया गया ।

आप इसे ध्वस्त कर देना चाहते हैं । तो देश की जनता ज्यादा दिनों तक आपके भंवर जाल में रहकर देश को जलाने की आपकी मुहिम में हिस्सेदारी नहीं दे सकती । इसलिए यह जो लोकसभा का चुनाव है। यह निर्णायक चुनाव है। देश की जनता को यह समझ में आ गई है कि खोखली विकास की बात और उत्तर प्रदेश की धरती पर धर्म के नाम पर अपराध की मुहिम चलाने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अमन चैन नहीं ला सकती। कानून व्यवस्था को कायम नहीं रख सकती। इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता का निर्णय आपकी तमाम काले करतूतों को निगाह में रखकर देश की जनता जो लोकतंत्र में विश्वास रखती है । अबकी बार आपको अपने ताकतवर मत के माध्यम से गद्दी से उतारने का मन बना चुकी है।

Related Articles

Back to top button