अगले पांच दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम जेटी न्यूज (पूसा) समस्तीपुर। आगामी 06 से 10 नवम्बर के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों के आसमान में हल्के बादल आ सकतें हैं और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डा०आर०पी०सी०ए०यू० पूसा समस्तीपुर एवं भारत मौसम विज्ञान के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 29-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास एवं न्यूनतम तापमान 19-22 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने का अनुमान है। सापेक्ष आद्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है।इस अवधि में औसतन 05 से 06 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से पूरबा हवा चलने का अनुमान है।
अगले पांच दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम
जेटी न्यूज (पूसा) समस्तीपुर।
आगामी 06 से 10 नवम्बर के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों के आसमान में हल्के बादल आ सकतें हैं और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डा०आर०पी०सी०ए०यू० पूसा समस्तीपुर एवं भारत मौसम विज्ञान के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 29-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास एवं न्यूनतम तापमान 19-22 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने का अनुमान है। सापेक्ष आद्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है।इस अवधि में औसतन 05 से 06 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से पूरबा हवा चलने का अनुमान है।