*मई दिवस को सभी प्रखंडों में होगा किसानों एवं मजदूरों का प्रदर्शन*

ठाकुर वरुण कुमार।

पटना::- मई दिवस को 11 बजे से किसान सभा और खेतिह्ऱ मजदूरों द्वारा सूबे के सभी प्रखंडों में होगा प्रदर्शन। यह जानकारी बयान द्वारा देते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव, जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव तथा खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये लॉक डाउन में सूबे में आयी भीषण आंधी, ओलावृष्टि और वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ दिया है। गेहूं जैसे तैयार फसल खेतों में सड़ रहे हैं। मसूर और मक्का को भारी नुकसान हुआ है । आम और लीची भी बरबाद हुआ है।

ऐसी तबाही में किसानों के सभी कर्ज माफ किये जायें। 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाय। सभी को मुफ्त अनाज तथा साढ़े सात हजार रुपये प्रति माह दिया जाय। मनरेगा मजदूरों को काम या तीन माह तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाय। बाहर फंसे मजदूरों को पांच हजार रुपये सहायता एवं भोजन के साथ घर वापस बुलाया जाय।

Related Articles

Back to top button