आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहे हैं नित्यानंद राय: अप्पन पार्टी
अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए पूरे बिहार के यादवों को कर रहे बदनाम:आर.के.राय, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव,अप्पन पार्टी
आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहे हैं नित्यानंद राय: अप्पन पार्टी
अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए पूरे बिहार के यादवों को कर रहे बदनाम:आर.के.राय, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव,अप्पन पार्टी

जेटी न्यूज़
समस्तीपुर: बिहार के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 29 मार्च को अपने आवास हलई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव आपराधियों को संरक्षण देते हैं, इसलिए उनकी छवि राजनीतिक नहीं रही है।आगे उन्होंने कांग्रेस नेता पप्पू यादव पर तंज करते हुए कहा कि वे तो बिना पेंदी के लोटा है।
अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरके राय ने नित्यानंद राय पर बड़ा हमला बोला है । आर के राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश तथा बिहार की जनता के दिलों में रहने वाले लालू यादव को अपराधी कहने से पहले नित्यानंद राय अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर सांसद तथा मंत्री बनने तक उनपर कितने अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,वो स्वयं इसका आकलन करे । इसका जीता जागता गवाह आज भी वैशाली जिले में अनेकों आपराधिक मामले दर्ज था जो सभी बिहार वासियों को पता है। जब वो भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री बने तब जाकर बाद में उनके सभी मुकदमा को पीएम मोदी के मेहरबानी से वापस ले लिया गया। सभी जानते हैं कि भाजपा में शामिल होते ही कोई भी गंगाजल से धुलकर साफ हो जाते हैं। आगे श्री आरके राय ने कहा की लालू प्रसाद जैसे जननेता पर अपराधियों को संरक्षण देने और अपराधी छवि होने की बात कहने के पहले माननीय नित्यानंद राय को पहले अपने को ईमानदारी पूर्वक आईने में झांक कर देख लेना चाहिए।

आगे आरके राय ने कहा कि नित्यानंद राय जी ने अपने छात्र जीवन में एक छात्रा को जबरन उठाकर अपना हंवस का शिकार बनाया और बाद में जनता की भारी दबाव के बावजूद उससे शादी भी की। नित्यानंद राय को यह बात नहीं भूलना चाहिए कि जिनके खुद के घर शीशे के हो, उन्हें किसी दूसरे के घर पत्थर नहीं फेकना चाहिए।नित्यानंद यादव समाज को कलंकित करने वाला इनका चरित्र छात्र जीवन से ही अपराधिक रहा है । उस छात्रा के परिवार को क्षतिपूर्ति करने के लिए आज भी एक विधायक को शरण दिए हुए हैं । अबकी बार उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता इन्हें सबक सिखाएगी। दलित पिछड़ा वंचित समाज की आवाज के ऊपर गलत बयानी और छवि खराब करने की प्रयास का जवाब उजियारपुर की जनता उन्हें जरूर देगी।

आगे भी आरोप लगाते हुए आरके राय ने कहा की जब ट्रक पर लादकर बैल ,गाय और भैंस जैसे बूढ़े मवेशियों को कसाई तक पहुंचाने के पीछे कौन से लोग का हाथ है? वहीं आगे कहा कि जनता को अपने गांव में जो करोड़ों रुपए की लागत से विद्यालय का निर्माण कराए हैं प्राइवेट विद्यालय यह पैसा किन-किन माफियाओं से चंदा में लिए गए हैं। कृपया वो ईमानदारी पूर्वक क्रमबद्ध जवाब दे। वहीं इस बार नित्यानंद राय की लोकसभा चुनाव में जमानत तक जब्त हो जाएगी। जनता ने तय कर लिया है कि पीएम मोदी भी नित्यानंद राय को करारी हार से नहीं बचा पाएंगे ।


