पटना जिला प्रशासन से खगौल नगर लख पुल पर लगाए लाइट -सनोज यादव

पटना जिला प्रशासन से खगौल नगर लख पुल पर लगाए लाइट -सनोज यादवजे टी न्यूज, खगौल (पटना): दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खगौल नगर परिषद लख पुल पर पटना जिला प्रशासन से प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने लाइट लगाने की मांग किया। प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने कहा कि जब नगर परिषद फुलवारी शरीफ गोलंबर से एम्स तक पटना जिला प्रशासन लाइट लगाने का निर्देश जारी किए हैं तो खगौल नगर परिषद क्षेत्र के लख पुल पर लाइट आठ या दस वर्षों लाइट नहीं जल रहा है तो पटना जिला अधिकारी को लख पुल पर लाइट लगाने हेतु निर्देश जारी करना चाहिए क्योंकि खगौल नगर परिषद की जनता की पुरानी मांगे को देखते हुए निर्देश जारी करके वर्षों से पुल अधेंरा करती इस पुल को भी जगमगा- जगमग रौशनी की प्रकाश होना चाहिए। भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने पटना जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो खगौल लख पुल से खगौल नगर परिषद के लोग एवं पटना जिला के आस पास के ग्रामीण इलाकों से इस खगौल लख पुल से रात्रि में अंधेरे में गुजरने पर लोग मजबूत है और अनहोनी घटना भी घटने की संभावना बनी रहती है और कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही जनता को सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है और एम्स की चारों ओर स्ट्रीट लाइट जल सकती है तो एम्स के नजदीक खगौल नगर परिषद के लख पुल पर लाइट लगाने का निर्देश जारी बुडको के द्वारा इसी बीच में लाइट लगाने के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर खगौल नगर परिषद की जनता को सुविधा उपलब्ध कराने बच्चन बंध होना चाहिए क्योंकि वर्षो से लोगों की पुरानी मांग को लेकर सुविधा उपलब्ध कराना भी जिला प्रशासन का दायित्व बनता है।

Related Articles

Back to top button