मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया गाध उड़ाही ही कार्य का शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया गाध उड़ाही ही कार्य का शिलान्यास 
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: सराय रंजन प्रखंड के कक्कड़घटी में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बलान और जमुआरी नदी पर करोड रुपए के लागत से हो रहे गाध उड़ाही ही कार्य का शिलान्यास किया। बताते चले की प्लेन नदी का 74 किलोमीटर एवं जमवारी नदी का 54 किलोमीटर पूरा ही का काम होना है वही नदी में चेक डैम का कार्य भी निर्माण किया जाना है नदियों की जीणोद्धार होने एवं चेक थे बनने से नदियों में जल संचित रहेगा जल संचित होने से कृषि क्षेत्र में काफी सहूलियत होगी इसे किसानों को सिंचाई के लिए लाभप्रद नील का पत्थर साबित होगा।
वही झमाझम वारिस होता रहा मुख्यमंत्री का काफिला सारा रंजन प्रखंड के टक्कर घटी पहुंचते ही लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाए नीतीश कुमार अपने कार्किट काफिले के साथ सीधे स्थल पर पहुंचे वहां जाकर प जमुवारी नदी के गाध उड़ाही कार्य का शिलान्यास किया वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीधे काफिले के साथ पटना के लिए रवाना हो गए। वही मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल और दंड अधिकारी नियुक्त किए गए थे



