चनपटिया में स्टार्टअप जोन का उत्पाद देख गदगद हुए मुख्यमंत्री।

 

जेटी न्यूज।

चनपटिया/पश्चिम चम्पारण:- स्टार्टअप जोन में प्रवासी उद्यमियों द्वारा संचालित व उनके उत्पादों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को चनपटिया आये थे। सीएम के आगमन को लेकर यहां पुख्ता तैयारी की गई की गई थी। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड व ब्रैकेटिंग समेत अन्य इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।सीएम यहां बारी बारी से सभी प्रवासी उद्यमियों की ओर से उत्पादित वस्तुओ एवम स्टार्टअप जोन का निरीक्षण किये। चनपटिया के स्टार्ट ऑफ जोन में निर्मित ट्रैक सूट ,जैकेट ,लेगिंस, साड़ी, लहंगा विदेश तक भेजे जा रहे है इसकी जानकारी उधमियों ने सीएम को दी, मजदूर से मालिक बने प्रवासियों में सीएम के आगमन को लेकर बहुत ही खुशी का माहौल था। चंपारण क्रिएशन की मालिक अर्चना कुमारी कह रही है कि सीएम के आगमन से हम बहुत खुश हैं सीएम हमारे उत्पादों का निरीक्षण किये और हमलोगों से बात चीत भी किये।सभी उद्योग को सरकार द्वारा काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है सरकार द्वारा जगह दिया गया है पैसा दिया गया बिजली भी मुहैया कराया गया है ।अर्चना देवी ने बताया कि यहां हम लोग स्थानीय लोगों को जो लॉक डाउन के दौरान वापस आये है सभी प्रवासियों को रोजगार दे रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।सभी उत्पादों का अलग अलग स्टॉल भी लगाया था। सभी उत्पादों को देखने के बाद सीएम ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा की चंपारण को औधोगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा। डीएम कुंदन कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए बगहा रवाना हो गए ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button