शराब कारोबारी को शराब नहीं बेचने को मना करने पर युवक पर हमला कर किया घायल।

 

जेटी न्यूज।

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के, चरगहान गांव के वार्ड नंबर 4 में, पाटीदारों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए, विकास कुमार उर्फ पिंटू को रड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, विकास कुमार उर्फ पिंटू पटेल का उम्र लगभग 35 वर्ष बताया जाता है, घायल पिंटू कुमार को उसके परिजनों ने सदर अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, घायल विकास कुमार उर्फ पिंटू ने संवाददाता को बताया कि अशोक पटेल, नितेश पटेल, अमित पटेल, आशा देवी, फुल कुमारी देवी ने मिलकर, मुझे बिना कारण, इन सभी शराब कारोबारियों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है, घायल ने आगे बताया के मेरे गले से सोने का चेन और नगद ₹20 बीस हजार हमलावरों ने छीन लिया है। शराब का धंधा जोर शोर से चल रहा है जबकि सरकार के द्वारा शराबबंदी पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है मगर पुलिस के संरक्षण में ही शराब कारोबारियों की चांदी कट रही है शराब कारोबारियों के द्वारा शराब बेचने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग शराब पीकर हल्ला हंगामा मारपीट गाली-गलौज करते रहते हैं ,जिससे घर की बहू बेटियों की इज्जत धूमिल हो रही है, और लोग शराब पीकर अपने परिवार में ही मारपीट ,गाली-गलौज की घटना प्रतिदिन सुनने को मिल रही है ,मगर पुलिस प्रशासन है कि शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में सक्षम नहीं हो पा रही है, अगर इसी तरह शराब कारोबारियों के द्वारा शराब बेचने पर मना करने वालों को हमला होता रहा तो आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस की जानकारी रहते हुए भी कि कहां-कहां शराब बिकती है ,सभी पुलिस वालों को अच्छी तरह से मालूम है फिर भी यह पुलिस वाले सक्षम नहीं है कि इन पर रोक लगाई जा सके ,क्योंकि शराब का धंधा करने वालों से इनकी पॉकेट गर्म होती है और यह शराब बेचने वाले कामधेनु गाय की तरह है।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button