समस्तीपुर में पहली बार जावेद हबीब सैलून का उदघाटन किया गया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के बंगाली टोला स्थित होटल एस एस पैलेस में आज दो दुकान का उदघाटन किया गया। जिसमें जावेद हबीब सैलून और जानकी स्वीट्स मिठाई का दुकान है। वहीँ जिले में पहली बार ऐसा सैलून देखने को मिलेगा,
जिसका नाम जावेद हबीब सैलून है वहीं दूसरे का जानकी स्वीट्स के नाम से खुला है इसमें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है।
इस दोनों का उदघाटन वाचस्पति ना० सिंह उर्फ जोकू बाबू के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मौके पर जनक दुलारी देवी, डॉ० हेमंत कुमार, डॉ० मृणालिनी, मनोज भारती(एम डी), रवि गुप्ता,(मास्टर फ्रेंचाइजी) और स्थानीय लोग उपस्थित थे।