नशे मे भूत टाटा सफारी के चालक ने ऑटो रिक्शा मे टक्कर मार ,दो कि जान घटनास्थल पर ली और कई घायल हुए किरण

🔊 Listen This News नशे मे भूत टाटा सफारी के चालक ने ऑटो रिक्शा मे टक्कर मार ,दो कि जान घटनास्थल पर ली और कई घायल हुए किर उजियारपुर /समस्तीपुर ::-एक बार फिर तेज रफ्तार मौत का कारण बना! जी हां हम बात कर रहे हैं बीते सोमवार की भयावह घटना के बारे में! घटी […]

Loading

नशे मे भूत टाटा सफारी के चालक ने ऑटो रिक्शा मे टक्कर मार ,दो कि जान घटनास्थल पर ली और कई घायल हुए

किर

उजियारपुर /समस्तीपुर ::-एक बार फिर तेज रफ्तार मौत का कारण बना! जी हां हम बात कर रहे हैं बीते सोमवार की भयावह घटना के बारे में! घटी घटना एनएच 28 मुख्य मार्ग जनकपुर की है जहां दोपहर के पास दलसिंहसराय की तरफ से आई एक ऑटो जनकपुर एनएच 28 मुख्य मार्ग के पास खड़ी करके सवारी उतार रहा था! तभी दलसिंहसराय के तरफ से ही आ रही एक तेज रफ्तार टाटा सफारी बीआर 06 पी A77 28 उस खरी ऑटो में टक्कर मार दी! ठोकर इतनी जबरदस्त थी के ऑटो सड़क से करीब 30 -40 फीट की दूरी पर जाकर गिरी!

 

टाटा सफारी कि इस टक्कर से इसी ऑटो से उतर रही कोनेला की एक महिला कोमल देवी 18 वर्ष पति अशोक महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई! वही इस ऑटो में सवार एक महिला, एक 12 वर्ष का लड़का और एक और आदमी बुरी तरह से घायल हो गए! घायलों की हालत चिंता जनक बताई जा रही है

 

 

 

इस घटना में ऑटो का ड्राइवर बाल बाल बचे वह भागने में सफल रहा तथा टाटा सफारी के ड्राइवर को भी मामूली चोट लगने का समाचार प्राप्त हुआ है! मृतक के परिजन को बी.डी.ओ. द्वारा ₹20000 की राशि दी गई वही उजियारपुर के थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने बताया की आपदा के तहत भी मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिया जाएगा!

Loading