दंगल प्रतियोगिता में 55 जोड़ी पहलवानों ने दिखाया अपने ताकत व हुनर का जलवा

दंगल प्रतियोगिता में 55 जोड़ी पहलवानों ने दिखाया अपने ताकत व हुनर का जलवा

दंगल कुश्ती प्रतियोगिता से आपसी भाईचारा व प्यार मोहब्बत बढ़ता है :रामबाबू यादव
जेटी न्यूज

 

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- वर्षों की भांति 2021 में भी दिवाली व गोवर्धन पूजा के अवसर पर पलनवा थाना क्षेत्र के तपसी परसौना तपसी गांव में किया गया भव्य दंगल का आयोजन। प्रतियोगिता में 55 जोड़ी पहलवानों ने अपने ताकतवर हुनर का जलवा दिखाया।जिसमें नेपाल, बनारस, बगहा, मोतिहारी, सहोदरा, गोरखपुर, अयोध्या, नेपाल के मिर्जापुर, बहुअरी तथा कलैइया आदि जगहों के पहलवानों ने अपना जोर आजमाइश किया। जिसमें से प्रमुख दंगल मनीष पहलवान बृज नारायण पहलवान के बीच में हुआ। जिसमें बृज नारायण पहलवान विजयी हुए। गोपालगंज के प्रिंस और पश्चिमी चंपारण गाद गम्हरिया के सहधू राजा के बीच हुआ जिसमें सहधू राजा विजयी हुए। रामगढ़वा धन गढ़वा के पहलवान असलम गड़ी का मुकाबला खेरवा के पहलवान से मुकाबला हुआ । जिसमें असलम पहलवान विजयी हुए। मोतिहारी के मंजर और बैरिया के अखिलेश्वर पहलवान के बीच मुकाबले में मंजर पहलवान विजयी हुए। मुर्गियां टोला के काशी पहलवान और जैतापुर के राकेश पहलवान के बीच कुसृती में राकेश पहलवान विजयी हुए। पडरौना के जसवंत पहलवान और इनरवा के दीपक पहलवान के बीच जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। इस दंगल प्रतियोगिता में अन्य पहलवानों के बीच जोरदार व रोचक मुकाबला हुआ।

दंगल प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि व रक्सौल के पूर्व विधायक प्रत्याशी रामबाबू यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दंगल कुश्ती का खेल अब विलुप्त होते जा रहा है। लेकिन आज भी परसौना गांव के लोगों द्वारा इसे बरकरार रखा गया है जो काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कुश्ती प्रतियोगिता से एक तरफ जहां नौजवानों का स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं नौकरी भी प्राप्त करने में काफी सहूलियत होती है। इस दंगल कुश्ती में रेफरी का काम परसौना गांव निवासी छोटन सिंह, काली यादव व शिवनाथ राय ने किया। वही प्रतियोगिता का उदघाटन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव तथा मुखिया पति बृजकिशोर यादव ने फीता काटकर एवं दो पहलवानों का हाथ मिला कर किया। मौके पर सरपंच बाबू नंदन सिंह, पूर्व मुखिया व रामगढ़वा के पूर्व प्रमुख पति प्रेम चंद्र यादव, जिला परिषद उम्मीदवार मंजू साह, जिला परिषद उम्मीदवार अवधेश गिरी, जिला परिषद उम्मीदवार सैफुल आजम, जिला परिषद उम्मीदवार दीपक साह, वार्ड कमिश्नर नन्हे श्रीवास्तव,डॉ विनोद गड़ी, रामगढ़वा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 के उम्मीदवार मनोज यादव, संजय यादव, राजेश सिंह, मोहम्मद असलम, नूर होडा खलीफा, रोविन राय तथा हीरालाल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग एवं हजारों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में माइक संचालन का काम सौरंजन यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button