रेडक्लिफ लैब्स द्वारा समानता सामाजिक न्याय पर जागरूक कार्यक्रम

रेडक्लिफ लैब्स द्वारा समानता सामाजिक न्याय पर जागरूक कार्यक्रम
जे टी न्यूज़

दिल्ली: रेडक्लिफ लैब्स और श्रीं हेल्पलेस वुमन एंड चाइल्ड चैरिटेबल सोसाइटी के साथ मिल कर डॉ बाबा सहाब भीम राव अम्बेडकर जयंति पर सामाजिक न्याय और समानता का अधिकार पर ज़न जागरूक कार्यक्रम का आयोजन कैम्प न 2, नाग्लोई मैं किया गया l संविधान रचियता बाबा सहाब ने सामाजिक न्याय, को संविधान का आधार स्तंभ बताया है। सामाजिक न्याय द्वारा ही देश के संविधान में यह प्रावधान किया गया था कि जो आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक या लैंगिक रूप से पिछड़ गए लोग हैं वे बराबरी पर आ सकें, आगे निकल चुके समाज या व्यक्ति के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें।रेडक्लिफ लैब्स के संस्थापक धीरज जैन महिला उत्थान और सामाजिक विकास के लिए सदेव कार्य कर रहे है l

समानता, सामाजिक न्याय पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि श्रीं अश्ववनि त्रिपाठी अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय एवं संयोजक लीगल सेल बाहरी दिल्ली, ने इस दिन को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा कि जब न्याय की बात होती है तो उसे सफलता से जोड़ कर देखा जाता है, ऐसे में सफल तथा असफल लोगों के बीच एक दीवार बन चुकी है, जिसे पाटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सफलता की परिधि में ही समानता का बीज छुपा है। कोई समाज तभी सफल होगा, जब वहां समानता होगी। असमानता लिए हुए समाज हमेशा असफल ही होता है। असमानता की वजह से हालात होते हैं l नाग्लोई थाना प्रभारी श्रीं सुनील शर्मा ने कहा कि न्याय का जन्म परिवार से ही शुरू होता है। बेटी के जन्म लेने के बाद से ही उसके लिए विपरीत परिस्थितियां बननी शुरू हो जाती हैं। वर्तमान समय में न्याय का स्वरूप बिगड़ चुका है। समाज में फैले भेदभाव तथा असमानता की वजह से हालात इतने बुरे हो जाते हैं कि महिलाओं पर हिंसा अत्याचार जैसे अपराध बढ़ गया है l इस पर महिलाओं को आवाज उठाना चाहिए पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदेव है l

 

रेडक्लिफ लैब्स के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन मिश्रा ने कहा कि मानव के अधिकारों का संरक्षण ही सामाजि न्याय है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, लिंग, स्थान, रंग, रूप आदि से भेदभाव के उन्मूलन से ही समाज में समानता आ सकती है। समाज सेवी लक्ष्मी जी ने कहा यदि व्यक्ति शारीरिक तथा मानसिक तौर पर स्वस्थ रहे तो वह सामाजिक न्याय की आधी लड़ाई जीत लेता है l इस कार्यक्रम की 150 से ज्यादा महिलाएं ने अपनी उपस्थिति दी l वही आए हुए अतिथियों को पौधा शाल दे कर सम्मानित किया गया l रेडक्लिफ लैब्स समय समय पर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है और भविष्य में भी करते रहेंगे l कार्यक्रम मैं दीपमाला, पूजा वैध सुनील कुमार, सर्वदेव त्रिपाठी ने भी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button