सीपीआई अंचल हसनपुर का 27वा अंचल सम्मेलन सम्पन्न

सीपीआई अंचल हसनपुर का 27वा अंचल सम्मेलन सम्पन्न

सर्वहारा वर्ग की सरकार की हो,की कामना के साथ हसनपुर अंचल सम्मेलन सम्पन्न
जे टी न्यूज़/बिपिन कुमा

 

समस्तीपुर: आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को स्थानीय अंचल हसनपुर का 27 वां सम्मेलन गोदाम चौक देवधा में समारोह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवधा में पार्टी के वयोवृद्ध नेता शत्रुधन राय ने झंडा तोलन के साथ किया ।झंडोतोलन के बाद एक आम सभा का आयोजन किया गया ।आम सभा की अध्यक्षता देव नारायण सहनी ने किया। मुख्य अतिथि प्रयाग चंद्र मुखिया ने पार्टी के सिद्धांत एवं उद्देश्यों को विस्तृत से चर्चा किया और लाल रंग के संघर्ष को और तेज करने का आह्वान भी किया। जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों को लगातार निजी हाथों में बेचती जा रही हैं, इस सरकार में गरीब गरीब होते चले जा रहे हैं

 

और अमीर अमीर होते चले जा रहे हैं। लगातार किसानों मजदूरों के साथ उसके हक और अधिकारों का शोषण हो रहा है कानून को खत्म किया जा रहा है जरूरत है सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का और देश को इस विकट परिस्थिति से कम्युनिस्ट पार्टी ही निकाल सकती है एआईएसएफ जिला सचिव कुमार गौरव ने छात्रों नौजवान को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया ।सभा को खेत मजदूर यूनियन नेता सईद अंसारी,दयाराम साह , राकेश सिंह, रुमल यादव, मोहम्मद नवाब ने भी संबोधित किया। मौके पर राजेश्वर पासवान , बिंदा देवी , शिव शंकर दास ,स्वामी नारायण, नागेश्वर पासवान ,गणेश,श्याम सुंदर, बहोरन सहनी, अकल
सहनी, सतेंद्र साह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button