अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सलाहकार समिति कि हुई बैठक

गया : गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे दोपहर को के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सभागार में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई है जिसकी अध्यक्षता गया सांसद विजय मांझी ने की उन्होंने हवाई अड्डा में बस की सुविधा मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन के अधिकारी को अनुरोध किया किया है। कि जिससे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में बाहर जाने एवं आने वाले यात्रियों की सुविधा को इसके अलावा गया से कार्गो बाहर जाने और लाने हेतु कार्गो टर्मिनल ऐतिहासिक बनाने हेतु विमान पतन निदेशक को इस का अनुरोध किया गया है एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स को बैठक बुलाकर यहां पता करने को कहा किसी चीजों की आयत है उन्हें याद करने की संभावना ज्यादा है गया से हवाई यात्रा की बढ़ती टिकटों की किराए पर चिंता व्यक्त व्यक्त किया गया है और विभिन्न विषयों पर भी हाईवे अड्डा की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई इस बैठक में सांसद विजय मांझी मी महानिदेशक सहा अवधेश कुमार उप महाप्रबंधक वायु यातायात नियंत्रण सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रविर कुमार,उप समादेष्टा वीके सिंह ,अनूप कुमार केडिया, राजू बरनवाल, शौकत अली एवं हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित थे।जे टी न्यूज़जे टी न्यूज़

रिपोर्ट : जे टी न्यूज़

Related Articles

Back to top button