स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

समसतीपुर ::-नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव रंजन वार्ड परिषद एवं प्रोफेसर जुगनू कुमार B.Ed कॉलेज समस्तीपुर संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तिल चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया गया।

उन्होंने उद्घाटन संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का चरित्र हर युवा में होनी चाहिए मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर जुगनू ने कहा देश के आजादी से लेकर अभी तक युवाओं का योगदान हर क्षेत्र में रहा है।

इससे पहले स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश कराते हुए नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमेश प्रसाद अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा किया उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर 12 से 19 जनवरी तक समस्तीपुर जिले के सभी प्रखंडों में सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिता स्वच्छता सफाई अभियान साइकिल रैली प्रदर्शनी निबंध सुलेख लेखन इत्यादि कार्यक्रम किया जाएगा और सभी विजई प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कुमार गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर युवाओं को उनके मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुशील कुमार सुमन आशा कुमारी मुकेश कुमार रतन लक्ष्मण कुमार राकेश कुमार अभिषेक कुमार रमेश कुमार राय रंजू कुमारी मोनम कुमारी पूजा कुमारी कौशल्या कुमारी इत्यादि ने अपने विचार रखे पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक त्रिपुरारी कुमार झा और कृष्णा कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए पर्यावरण की रक्षा हेतु अपना संदेश दिया और अतिथियों को वृक्ष देकर उनका सम्मान किया।

मंच संचालन कर रहे लक्ष्मण कुमार ने भी अपनी कलाओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी देने की बात कही।

Related Articles

Back to top button