रेलकर्मियों के टीए, ओटी व नाइट अलाउंस पर लगेगा ब्रेक. 

रेलकर्मियों के टीए, ओटी व नाइट अलाउंस पर लगेगा ब्रेक.

नई दिल्ली ::-रेलकर्मी व अधिकारियों पर मुफ्त में टीए, ओटी व नाइट ड्यूटी अलाउंस लेने का लगातार आरोप लगा रहा है। इसे रोकने के लिए रेलवे ने सख्त कदम उठाए हैं। रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के अनुसार, अब रेल कर्मियों को ओटी व नाइट ड्यूटी अलाउंस नहीं दिया जाएगा। यात्रा भत्ता को भी कम करने का आदेश दिया गया है।

आदेश दिया गया है कि रेल अधिकारी व कर्मचारी अर्जेंट होने पर ही यात्रा करेंगे। टीए भुगतान का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने से पहले स्थानीय वरीय अधिकारियों स्वीकृति होना अनिवार्य है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी भेजने का आदेश दिया है। सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने इसका लिखित आदेश जारी किया है। बुधवार को इसे मुजफ्फरपुर जंक्शन के सभी विभागीय प्रभारी को सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button