महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुशवाहा को मिल रहा है अपार जनसमर्थन

महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुशवाहा को मिल रहा है अपार जनसमर्थन


जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायत का दौरा खगड़िया लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुशवाहा का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है वही बताते चले की महागठबंधन के उनके सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि महागठबंधन के अपार समर्थन मिल रहा है वही बताते चले कुलहरिया, कोलवारा, थेभाय, खजरेता मथुरापुर भरतखण्ड ,परबत्ता, लोनिया चक आदि गांव का दौरा किया वही जुम्मे की नमाज के बाद भरतखंड के मुसलमान भाइयों ने भी आपार जनसमर्थन और ईद पर्व पर बधाई दिए वहीं इस महागठबंधन के अपार जनता के सम्पर्क में महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रत्याशी संजय कुशवाहा के दौड़ा में शामिल रहें वहीं कई जगह गरीब गुरबा लोग संजय कुशवाहा को जीत की आशिर्वाद भी दिए। वहीं नामांकन 15 अप्रेल को महागठबंधन प्रत्यासी के नामांकन लाखों लोगों को आमंत्रित किए वहीं महागठबंधन प्रत्याशी ने बताया कि इस मौके पर एक सभा भी आयोजित किए जाएगी जो की जेएनकेटी खगड़िया के खेल मैदान में की जाएगी इस मौके पर महागठबंधन के नेता भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सन ऑफ माला मुकेश सहनी भी पहुंचकर आप सभी को संबोधित करेंगे।

परबत्ता के विभिन्न गांव में जनसंपर्क यात्रा में परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र संख्या 18 के जिला पार्षद जयप्रकाश यादव, वरिष्ठ राजद नेता अखिलेश्वर दास, कुलहरिया के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार चौरसिया, राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, मोहम्मद इरशाद, जुल्फिकार अली, राजद अति पिछड़ा जिलाअध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, खजरैठा मुखिया प्रतिनिधि सुधांशु यादव,भरतखंड के समाजसेवी जुलुम यादव, कांग्रेस आई के युवा नेता राजा कुमार गुप्ता, नीतीश आजाद, कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की, मो दानिश, अजय शर्मा सहित इत्यादि गण शामिल थे।

Related Articles

Back to top button