नीट पेपर लीक कांड का सरगना संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी जदयू छोड़ लोजपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी
नीट पेपर लीक कांड का सरगना संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी जदयू छोड़ लोजपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी
जे टी न्यूज़, नालंदा : नीट पेपर लीक और इसके पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक कांड का किंगपिन लूटन से संजीव मुखिया बन गया इस काम मे उसका पुत्र शिवकुमार भी बराबर का हिस्सेदार रहा नालन्दा में सत्ताधारी दल के नेताओं से खूब नजदीकियां रही है संजीव मुखिया का अपनी पत्नी ममता देवी को हरनौत का विधायक बनाना उसका सपना था या कहें टारगेट था उनकी पत्नी ममता जदयू की चर्चित नेत्री रही है नालन्दा के जदयू के हर बड़े कार्यक्रमों में प्रमुखता से मंचासीन होती थी विगत विधानसभा चुनाव में वो जदयू का टिकट चाहती थी टिकट मिल भी जाता पर ऐन टाइम पर टिकट कट जाने के बाद चिराग पासवान से मिलकर लोजपा में शामिल हुई पार्टी की पदाधिकारी बनी फिर हरणौत से लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी आशय यह कि संजीव मुखिया को सत्ताधारी दल का संरक्षण नही होता तो इतना बड़ा कांड दर कांड में धड़ल्ले से लिप्त कैसे होता?
वरिष्ठ पत्रकार संजय वर्मा के फेसबुक से सभार