लॉकडाउन लगते ही किया गया पर्यटन सुविधा को बंद।

लॉकडाउन लगते ही किया गया पर्यटन सुविधा को बंद

जेटी न्यूज

बगहा/प०च०:- लाॅक डाउन लगते ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व मे पर्यटन सुविधा को बंद कर दिया गया था लेकिन अमेरिका के चिड़ियाघर में बाघिन में कोरोना संक्रमण का लक्षण पाए जाने के बाद भारतीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कि बेचैनी बढ़ गई हैं.

इसको लेकर विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत पार्क, जू और सभी टाइगर रिजर्व में लोगों के अंदर आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके मद्देनजर बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी एहतियातन कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

सरकार और टाइगर रिजर्व के वरीय अधिकारियों ने फोर्स और वेटनरी डॉक्टरों को पूरी तरह सतर्क रहने के आदेश जारी किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है.

बता दें कि वाल्मीकि टाइगर बिहार का एकमात्र टाइगर रिजर्व है. यहां पर बाघों की संख्या पूरे विश्व में किसी भी रिजर्व से सबसे अधिक 40 है. ऐसे में बाघों की सुरक्षा निहायत ही जरूरी है. इसी के मद्देनजर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

जिससे वन्य जीवों में कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो पाए. विभाग ने पूरे देश के सभी एडवाइजरी सभी पार्क, जू और टाइगर रिजर्व के लिए किया है.
गौरतलब है कि इस वायरस के दंश से पूरे विश्व में लगभग 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

यह वायरस सबसे पहले कहां से आया, इसको लेकर वैज्ञानिक अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं. हाल तक इस वायरस का असर केवल इंसानों में ही देखने को मिल रहा था, लेकिन अमेरिका के चिड़ियाघर में बाघिन में कोरोना संक्रमण लक्षण पाए जाने के बाद भारत के वन्य विभाग ने वन्य जीवों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक सह निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एहतियात के तौर पर सभी वनक्षेत्रो मे चौकसी बरती जा रही है. किसी भी तरह के लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

Related Articles

Back to top button