छत से गिरने के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत
छत से गिरने के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत
जे टी न्यूज, धर्मपुरा(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत धर्मपुरा थाना क्षेत्र के मुजराण निवासी शिक्षक अशोक सिंह कि छत से गिर कर मौत हो गइ। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि 27/05/2025 लालगंज सासाराम अपने घर के छत पर सोए थे अचानक बीपी और शुगर हाई हो गया जिनके चलते 4:00 बजे सुबह में ही उनकी नींद खुल गई बलरेज पर बैठ गए बीपी और शुगर इनको अपने चपेट में ले लिया नीचे गिरे पडे। पड़ोसी ने देखा तो हो हल्ला किया और उनके घर पर फोन भी किया तब परिवार के लोगों ने जाना।
गिरने के बाद आनन फानन मे लोगो ने ट्रामा सेण्टर वराणसी ले गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ये मध्य विद्यालय अमैट्ठी संझौली में शिक्षक थे। इनका एक लड़का और एक लड़की है,जिनके उपर से आज पिता का साया उठ गया। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वही बार बार बेटी कह रही है कि अब हम किसको पिता कहेंगे। इनता सुनने के बाद मातमपुर्सी करने आए सभी का कलेजा दहल गया। इधर पत्नी और बेटा बेटी के सर से पिता का साया उठ गया। मां बार-बार मूर्छित हो जा रही है। गांव के सामाजिक व जनप्रतिनिधि लोग काफी संख्या में दरवाजे पर इकट्ठा होकर समझाने बुझाने में लगे हैं। संतावना दे रहें हैं।



