नीमा ने घोड़ासहन में निकाला धन्यबाद यात्रा।।

 

जेटी न्यूज

घोड़ासहन पूर्वी चंपारण:
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) घोड़ासहन के द्वारा भारत सरकार का प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक धन्यवाद यात्रा निकाला गया,जो शहर के मिडिल स्कूल से होते हुए वीरता चौक मेन रोड,भगत सिंह चौक से प्राथमिक स्वस्थ केंद्र तक निकाला गया, ज्ञात हो कि पिछले दिनों भारत सरकार के द्वारा आयुर्वेद को भी पूर्ण सर्जरी का अधिकार देने घोषणा की गयी थी,नीमा के प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर तबरेज आलम ने बताया कि भारत सरकार के इस कदम की प्रशंसा होनी चाहिए इससे ना केवल आयुर्वेदिक डॉक्टरों को बल्कि गरीब मरीजों को भी काफी फायदा होगा जो सर्जरी एलोपैथिक डॉक्टरों के द्वारा लाखों रुपए लेकर की जाती थी वहीं अब सर्जरी को कम से कम खर्च में इलाज करने का कार्य करेंगे,वही नीमा के प्रखंड मीडिया प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि हम सभी डॉक्टर भारत सरकार के इस फैसले को तहे दिल से स्वागत करते हैं इस फैसले से गरीबों को बेहतर और सस्ता इलाज मिलने में काफी सहूलियत होगी मौके पर डॉक्टर शबाना परवीन डॉ मुकेश कुमार डॉक्टर अयाज अहमद डॉक्टर नौशाद अहमद,डॉ एसपी गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय डॉक्टर मौजूद थे।।

Related Articles

Back to top button