अनुसूचित जाति जनजाति बालिका उच्च विद्यालय में कोरोना का हुआ जाँच।   ••••मेडिकल टीम के द्वारा छात्राओं व शिक्षिकों का हुआ कोविड-19 की जाँच ।

 

जेटी न्यूज।

बगहा/पश्चिम चम्पारण:- कोरोना का प्रकोप अभी भी लगातार बढ़ते जा रहा है । इससे बचने के लिए सरकार सावधानी बरतने की सलाह दे रही है । 4 जनवरी से स्कूल खुलने के निर्देश दिए गए हैं। राजकीय अनुसूचित जनजाति बालिका उच्च विद्यालय कदमहवा में बुधवार को स्कूलों में जाकर मेडिकल टीम के द्वारा कोविड 19 की जांच की गई । विद्यालय में जांच हेतु प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम में डॉक्टर नेमतुल्लाह, श्री सोनू कुमार वर्मा और गीता कुमारी द्वारा विद्यालय के छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों को कोविड-19 का जांच किया गया। वही डॉ नैमतुल्लाह ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार से हमलोग स्कूलों में जाकर अपना बचाव करते हुए कोविड-19 का जांच कर रहे हैं । और साथ में लोगों को आयरन सिरप भी बच्चो को मुहैया करा रहे हैं। और साथ ही साथ ने इससे बचने का उपाय भी लोगो को समझाया जा रहा है। अभी तक जितने लोगों का जांच हुआ है इसमें कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। उनकी टीम अभी तक विद्यालय के शिक्षकों ,कर्मियों और छात्राओं का कोविड-19 का जांच किया जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button