केंद्र सरकार समग्र लागत के आधार पर फसलों का दाम तय करे-संजीव

केंद्र सरकार समग्र लागत के आधार पर फसलों का दाम तय करे-संजीव

जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने एमएसपी को कानूनी तौर पर लागू करने की मांग सरकार से की है l उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी को कानूनी गारंटी प्रदान करने वाला एक नया कानून पारित कराना चाहिए।

किसान संगठन खेती की संपूर्ण लागत (C-2+50 फीसदी) पर आधारित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मांग रहे हैं l यह मांग काफी पुरानी है लेकिन अब तक सरकार ने इसे पूरा नहीं किया है l स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट उसकी मूल भावना के साथ लागू नहीं की गई है l आयोग कहता है कि किसानों को सी-2 फार्मूले पर डेढ़ गुना दाम मिलना चाहिए l राजद के प्रांतीय नेता ने कहा कि केंद्र सरकार समग्र लागत के आधार पर फसलों का दाम तय करे और उसकी लीगल गारंटी दे तब किसानों की दशा सुधरेगी l

Related Articles

Back to top button