बेतिया राज्य के जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

जेटी न्यूज।
मखन कुमार
बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- श्रीनगर थाना क्षेत्र के पटजिरवा चौक पर 2 धुर जमीन को लेकर हुई विवाद के बारे मे दोनो पक्षों से पूछने गये एक पत्रकार को जटाशंकर प्रसाद ने अपने सचाई छुपाने के लिये एक पत्रकार को मारने के धमकी दिये वही रामचंद्र यादव ने अपना बयान सही-सही दे दिए जिसमें रामचंद्र यादव पिता नथनी यादव अपना जमीन कब्जा करने गए तो जटा शंकर प्रसाद ने रोक दिया । लेकिन रामचंद्र यादव का यह जमीन 2001 से कब्जा में था । लेकिन नथनी यादव के कहने पर बंटी प्रसाद को जमीन दे दिया । बंटी प्रसाद अपना मिठाई की दुकान कर लिए । जब रामचंद्र यादव के पैर कट जाने के कारण अपना जमीन बंटी प्रसाद को दे दिया इन्होंने 7 साल बेतिया राज की जमीन पर अपना हक जमाया जबकि रामचंद्र यादव ने अब अपना जमीन मांगने गए तो जटाशंकर प्रसाद ने बोल रहे हैं कि यह जमीन मेरा है जब दोनों पक्षों से कागज मांगा गया तो किसी के पास कागज नहीं था ।

यह तो जमीन बेतिया राज्य की है इसलिए दोनों पक्षों के पास कागज नहीं है इसके बाद भी दोनों आदमी आपस में लड़ रहे हैं लेकिन कहा जाए तो रामचंद्र यादव के पास 2001 से यह जमीन उनके कब्जे में था लेकिन नए कब्जे दार जटाशंकर प्रसाद और प्रेमचंद प्रसाद हरेंद्र प्रसाद बन्टी प्रसाद मिलकर एक विकलांग व्यक्ति को उन्हीं की जमीन पर इन लोगों ने अपना कब्जा जमा रहे हैं। जबकि थानाध्यक्ष खालिद अख्तर से यह शिकायत रामचंद्र यादव ने जाकर कहा की जटासंकर प्रसाद मेरे जमीन पर कब्जा कर रहे हैं तो खालीद अख्तर में दो चौकीदार को भेजा आए तो दोनों चौकीदार आकर देखा तो रामचंद्र यादव से कहा कि अपना स्वयं विवाद सलट लो।।

Related Articles

Back to top button