मुख्यमंत्री योगी किडनी के मरीजों की बचाये जान – बौद्ध अर्थी बाबा

मुख्यमंत्री योगी किडनी के मरीजों की बचाये जान – बौद्ध अर्थी बाबा

जे टी न्यूज़

गोरखपुर, यूपी : बौद्ध अर्थी बाबा ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत भेज कर मांग किया है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 3 डायलिसिस मशीन खराब पी है जिससे करीब 78 मरीज वेटिंग पर हैं यही हाल जिला अस्पताल में 135 मरीज वेटिंग पर हैं किडनी के मरीज गोरखपुर मंडल में बहुत बढ़ गए है ,उसके बाद भी सरकार का ध्यान मरीजो पर नही है बहुत ज्यादा गरीब इलाज के अभाव में मर रहे हैं क्योंकि उनके पास इतना पैसा नही है कि वे लखनऊ, दिल्ली जाकर इलाज व डायलिसिस करवा सके ।

इसलिए गोरखपुर में ही किडनी के डॉक्टरों की भी भारी कमी है और किडनी की जांच की सुविधां मशीन कि भी कमी है स्टाप की कमी है उसपे ध्यान दिया जाय, बौद्ध अर्थी ने कहा कि गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज में 50 डायलिसिस मशीन और जिला अस्पताल में 50 डायलिसिस मशीन लगवाया जाय और एम्स में भी डायलिसिस की सुविधां दी जाय और किडनी की बीमारी की सारी सुविधाओं को ध्यान देकर मरीजो की जान बचाई जाय , गरीबो को प्राइवेट अस्पतालों के भरोसे न छोडा जाय । बौद्ध अर्थी बाबा ने कहा कि यदि मेरी मांग पूरी नही हुई तो धरने पर बैठने को बाध्य होंगे l

Related Articles

Back to top button