देश के विकास जीडीपी मे जितना हिस्सेदारी उतना बजट में मिले भागीदारी 

देश के विकास जीडीपी मे जितना हिस्सेदारी उतना बजट में मिले भागीदारी

जे टी न्यूज, खगड़िया:

यह बात बैलदौर के पुस्तकालय भवन मे किसानो को संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा, श्री टुडू ने कहा कि देश के गिडीपी मे 7% , बिहार के जीडीपी में 15% किसानो का योगदान है कृषि बजट में कटौती कर केंद्र सरकार 1.6% और बिहार सरकार 2% कृषि बजट दिया है जिससे किसानो का दशा नहीं सुधारा जा सकता है जीडीपी में जितना कृषि का योगदान उतना बजट में हिस्से दारी चाहिए l

21 जनवरी को बैलदौर से हजारों किसान सैकरो ट्रैक्टर से चौथम दुर्गा स्थान किसान जन आक्रोश सभा भाग लेकर राष्ट्रीय किसान नेता श्री राकेश टिकैत के नेतृत्व् मे गैर मंजरुआ खास जमीन पर लगे रोक हटाने, भूमि अधिग्रहण। उआवज, बिहार में मंडी को लेकर किसान आंदोदन मे हुंकार भरेंगे l

सभा का अध्यक्षता डॉ नितीश कुमार ने की तथा सभा को पूर्व मुखिया श्री सिकंदर शर्मा, अनिल यादव, राजेश निराला, पंकज चौधरी, गौरव कुमार आदि ने संबोधित किया l

Related Articles

Back to top button