बदलो भाजपा सरकार जिताओ गठबंधन उम्मीदवार

बदलो भाजपा सरकार जिताओ गठबंधन उम्मीदवार

जे टी न्यूज, बैरिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नौतन बैरिया लोकल कमिटी की बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि नौतन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री अमित गिरि को भारी मतों से विजयी बनाना है
का. राव ने कहा कि श्री अमित गिरि चुनाव जीत कर विधान सभा में जायेगें।तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएगें ।
बैठक में महागठबंधन के नौतन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी अमित गिरि भी उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता का. प्रकाश कुमार वर्मा तथा का. सुनील यादव सरपंच की अध्यक्ष मण्डली ने की।बैठक को जिला सचिव चाँदसी प्रसाद यादव, जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता,शंकर कुमार राव,म. हनीफ,संजय राव,अवधेश पाण्डेय,मदन प्रसाद,लालबाबू यादव,काशी साह,अशर्फी प्रसाद,

Related Articles

Back to top button